-
Advertisement
Dalai Lama | China | Successor |
/
HP-1
/
Dec 28 20242 weeks ago
तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा के उत्तराधिकारी चुने जाने को लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है,लेकिन इस बीच अब चीन ने अब इन तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बात के संकेत उससे मिलते हैं जब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक विंग के प्रमुख वांग हुनिंग ने हाल ही में तिब्बती बौद्ध गुरुओं के पुनर्जन्म के बारे में एक प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इसे तिब्बतियों के लिए 14वें दलाई लामा के उत्तराधिकारी से जुड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
Tags