-
Advertisement
ED Officer | 25 Crore | Himachal |
/
HP-1
/
Dec 30 20242 weeks ago
शिमला। ईडी कार्यालय शिमला में अतिरिक्त निदेशक पद पर तैनात रहे विशाल दीप करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बीच फरार चल रहे हैं। इसी बीच शिमला स्थित शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने भी ईडी के इस अधिकारी पर 25 करोड़ की मांग के आरोप लगाए हैं। शिक्षण संस्थान संचालकों का कहना है कि उन्हें उक्त अधिकारी पूरा दिन ऑफिस में बिठाकर पैसे की मांग करता था।
Tags