-
Advertisement
Cowdung | Sukhu Govt | Himachal |
शिमला। हिमाचल सरकार ने अपनी दस गारंटियों में से गोबर खरीद की गारंटी को पूरा करते हुए दस जिलों में गोबर खरीद शुरू कर दी है। 11 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरा होने पर गोबर खरीद को हरी झंडी दिखाई थी। सरकार ने अभी तक 100 किसानों से 378 क्विंटल खाद खरीद ली है। किन्नौर और लाहुल.स्पीति दो कबायली जिलों को छोड़कर दस जिलों में गोबर खरीद शुरू हो गई है। पांच और दस किलो के पैकेट में गोबर खरीद की जा रही है। सरकार ने दो रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीद की गारंटी दी थी लेकिन अब तीन रुपए किलो के हिसाब से सरकार खरीद रही है।