-
Advertisement
सिडनी टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 185 रन, ऑस्ट्रेलिया का नौ रन पर गिरा पहला विकेट
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच (Sydney Test) के पहले दिन भारतीय टीम 72.2 ओवर में 185 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia)ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर स्लिप पर केएल राहुल के हाथों लपके गए। उनके आउट होते ही अंपायर्स ने दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। भारतीय टीम (Indian Team) के पास पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 176 रन की बढ़त है। सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर नाबाद है।
इससे पहले भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 72.2 ओवर में 185 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)पर कब्जा बनाए रखने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी सूरत में इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज 2-2 से बराबर करने उतरी है। सीरीज के बराबरी पर समाप्त होने से टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट सीरीज (World Test Series)के फाइनल में पहुंचने की संभावना ना के बराबर बरकरार रहेगी। इस मुश्किल स्थिति में भारतीय टीम फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बगैर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान में उतरी।
नेशनल डेस्क