-
Advertisement
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
Jasprit Bumrah record in Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराश करने वाला रहा। भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah record in Test)ने इतिहास रच दिया। बुमराह ने 32 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match)के खिताब से नवाजा गया। बुमराह एक और जहां बॉर्डर-गावस्कर इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और हरभजन सिंह की बराबरी की तो वहीं दूसरी ओर बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का का रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया । इसके अलावा भारतीय गेंदबाज ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर एक बड़ा कारनामा किया है।
5⃣ matches.
3⃣2⃣ Wickets 🫡
Incredible spells ⚡️#TeamIndia Captain Jasprit Bumrah becomes the Player of the series 👏👏#AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/vNzPsmf4pv— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)अब एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। बुमराह से पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने और न ही किसी भारतीय बल्लेबाज ने तीनों जगह खेले गए टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। । जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ (Player of the Series) अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने इस इॠळ में अपना तीसरा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब जीता है। राहुल द्रविड़ ने भी तीन बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवार्ड जीते हैं ।बता दें कि यह पहली बार हुआ कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia and India)के बीच टेस्ट मैचों में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत हासिल की है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group