-
Advertisement
WPL 2025:BCCI की शॉर्टलिस्ट में ये दो शहर, बड़ौदा में खेला जाएगा फाइनल?
WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPLके दो सफल सीजन के बाद अब तीसरे एडिशन (Third Edition)की बारी है। WPLके लिए ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीसरा संस्करण अगले महीने से खेला जाना है। दो चरणों में दो शहरों में इसके आयोजन होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ( BCCI) ने बड़ौदा और लखनऊ को इसकी मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया है। जहां संभावित तौर इस बार का WPL आयोजित हो सकता है। इस सीजन की शुरुआत 6 या 7 फरवरी से हो सकती है, जिसमें बड़ौदा फाइनल सहित दूसरे चरण के मैचों का आयोजन करने की दौड़ में है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ( BCCI)ने अभी तक पांचों फ्रेंचाइजियों को तारीखों और स्थानों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, समझा जाता है कि बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के साथ अनौपचारिक चर्चा की है। आने वाले दिनों में औपचारिक घोषणा की उम्मीद है। बड़ौदा ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधा वाले कोटाम्बी स्टेडियम का निर्माण किया है और बीसीसीआई इसी मैदान पर WPL का आयोजन करना चाहती है। टूर्नामेंट का फाइनल 8-9 मार्च के आसपास होने की संभावना है। बता दें कि लीग का उद्घाटन सत्र पूरी तरह से मुंबई में आयोजित किया गया था, लेकिन दूसरे सीजन की मेजबानी बेंगलुरु और दिल्ली ने की थी। इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट की विजेता है।
नेशनल डेस्क