-
Advertisement
हिमाचल में लैंडस्लाइड रोकने के लिए सुक्खू सरकार ने किया ये बड़ा काम
MOU signed for disaster risk reduction and preparedness project: हिमाचल सरकार ( Himachal Govt) और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी (French Development Agency) के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी परियोजना को लेकर 100 मिलियन यूरो (900 करोड़) का एमओयू साइन (MOU) किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम को कम करना है। हिमाचल के हिस्सों में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड (Landslide) पर रोक लगाना इस परियोजना का अहम बिंदू रहेगा। इस दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा और अतिरिक्त सचिव एवं परियोजना निदेशक निशांत ठाकुर मौजूद रहे।
परियोजना को पांच साल में पूरा किया जाएगा
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा (Additional Chief Secretary Omkar Sharma)ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) से लगातार ग्रस्त हो रहा है। ऐसे में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के मक़सद से फ्रांस की डेवलेपमेंट एजेंसी के साथ 900 करोड़ का MOU साइन हुआ है। परियोजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, बाढ़ पूर्वानुमान में सुधार और कृषि के लिए जलवायु सहायता प्रदान करना और व्यापक आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जैव इंजीनियरिंग नर्सरियों की स्थापना शामिल है। इस परियोजना को पांच साल में पूरा किया जाएगा।
संजू चौधरी