-
Advertisement
Himachal में पेपर लीक मामले में FIR अभ्यर्थियों सहित कुल 10 नामजद
FIR In Himachal Paper Leak Case: भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) में पेपरलीक मामले में अभी भी विजिलेंस की जांच (Vigilance investigation)चल रही है। इसके तहत अब पोस्ट कोड 928 स्टेनोग्राफर में भी एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर ( FIR) ओएमआर शीट और टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर की गई है। एफआईआर में कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों और परीक्षा के अभ्यर्थियों सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। एफआईआर में स्वेता राणा, नीतीश, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा, युद्धवीर सिंह, उमा आजाद, गोपाल दास, रमेश कुमार, किशोरी लाल और मदन को नामजद किया गया है। हालांकि अभी तक इस एफआईआर में कोई गिरफ्तारी ( Arrest) नहीं हुई है। लंबे समय से विजिलेंस इस पोस्ट कोड की जांच कर रही थी।
ये है पूरा मामला
कर्मचारी चयन आयोग के समय में नौ दिसंबर 2022 को पोस्ड कोड 928 स्टेनोग्राफर के 66 पदों के लिए ली टाइपिंग परीक्षा ( Typing test) का परिणाम घोषित कर दिया गया था। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच की प्रक्रिया छह जनवरी 2023 तय हुई थी लेकिन दस्तावेजों के मूल्याकंन से पूर्व ही जेओए आईटी ( JOA(IT)का पर्चा लीक होने का खुलासा हो गया है। इसके बाद से लंबी जांच चली और एक के बाद एक कई पोस्ट कोड में पेपरलीक और ओएमआर शीट (Paper leak and OMR sheet) पर गड़बड़ी पाए जाने पर कई एफआईआर दर्ज हुई। अब इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है।
अशोक राणा