-
Advertisement
रिज पर हरियाणा के पर्यटकों का हुड़दंग, टैक्सी चालक के साथ की गाली गलौज
Tourists from Haryana create Ruckus on The Ridge: पहाड़ों की रानी शिमला( Shimla) में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों द्वारा हंगामा और मारपीट करने के मामले सामने आ रहे हैं। गत सायं संजौली बाजार ( Sanjuli)में मारपीट के बाद शिमला के ऐतिहासिक रिज ( The Ridge)पर आज सुबह हरियाणा के युवकों का हुड़दंग देखने को मिला। हरियाणा (Haryana) से शिमला घूमने आए कुछ युवकों ने रिज पर टैक्सी चालक (Taxi driver)के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। टैक्सी चालक ने बताया कि उन्होंने युवकों को टैक्सी के लिए पूछा लेकिन इन लोगों ने उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया।युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। रिज पर अन्य टैक्सी चालकों और जनता ने उन्हें बीच बचाव कर बचाया।
संजौली बाजार में भी किया था हंगामा
संजौली बाजार (Sanjauli Bazar) में शुक्रवार देर शाम हरियाणा नंबर की कार से उतरे एक व्यक्ति ने आगे चल रही गाड़ी के चालक से विवाद शुरू किया। दोनों पक्षों के बीच खूब गाली-गलौच हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के दौरान संजौली-ढली सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहां लंबा जाम लग गया। जिससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान एक एम्बुलेंस (Ambulance)भी जाम में फंस गई। पुलिस (Police) को जैसे ही घटना की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ चुका था। पुलिस के अनुसार, किसी भी पक्ष से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
संजू चौधरी