-
Advertisement
भारत की इन जगहों पर फोटो और वीडियो बनाना है बैन, हो सकती है सजा
Making photos and videos banned in these places in India:आज जमाना स्मार्ट फोन का है और सेल्फी लेने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाता है और जिस स्थान पर हैं वह उस जगह की एक फोटो अपने स्मार्टफोन के कैमरे से जरूर क्लिक करता है। कोई छोटा- बड़ा समारोह हो लोग मोबाइल फोन ( Mobile Phone) ऑन कर फोटो लेते और वीडियो (Photos and videos) बनाते हैं। अगर आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो आप अपने फोन से मिनटों में कई फोटो खींच सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी जगह भी हैं, जहां फोटो खिंचवाना दंडनीय अपराध है, इसके लिए आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसे वह कौन से स्थान हैं..जहां की आप फोटो नहीं निकाल सकते ….
रेलवे के ट्रैक परः युवाओं से लेकर कई लोगों को देखा गया है कि वह लोग रेलवे ट्रैक( Railway track)पर खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं साथ ही वीडियो और सेल्फी भी लेते हैं। इस जगह पर फोटो लेना पूर्ण रूप से वर्जित है जो रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 के तहत रेलवे प्लेटफार्म और पटरियों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लेना वर्जित माना गया है। रेलवे कानून के मुताबिक ऐसा करने पर नियमों का उल्लंघन होने की दशा में जुर्माना और सजा का प्रावधान है।
मंदिरों में भी फोटो लेना है वर्जित: देश में कई ऐसे धार्मिक मंदिर ( Temple) भी हैं जहां पर फोटो लेना पूर्ण रूप से वर्जित है अगर इन स्थानों पर फोटो और वीडियोग्राफी की जाती है तो सीधे जेल की सजा हो सकता है, उन स्थानों में जैसे अयोध्या के राम मंदिर, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और दिल्ली का लोटस टेम्पल इन जगहों पर फोटो लेना बैन है। अतः कभी भी इन जगहों पर जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें।
कुंभ मेला: कुंभ का मेला (Kumbh Mela)शुरू होने वाला है। यहां पर भारत के लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुंभ के मेले में सेल्फी लेना मना है।
प्रमुख राष्ट्रीय भवन व स्मारक: देश के प्रमुख राष्ट्रीय भवनों, स्मारकों और ऑफिसों (National buildings, monuments and offices) के बाहर की फोटो वीडियो लेना वर्जित है। राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, सीबीआई समेत सुरक्षा एजेंसियों, एयरपोर्ट के आंतरिक क्षेत्रों, भारतीय सेना के अन्तर्गत आने वाले किसी भी क्षेत्र, कुंभ मेले में सेल्फी लेना इन सभी जगहों पर किसी भी प्रकार की सेल्फी और फोटोग्राफी करना बैन है। पकड़े जाने पर सीधी जेल और जुर्माना हो सकता है।
एयरपोर्ट के आंतरिक क्षेत्र: देश के किसी भी एयरपोर्ट (Airport)के आंतरिक क्षेत्रों में फोटो-वीडियो (Photo-Video)बनाना अपराध है, ऐसा करने पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है। इसलिए फोटो लेने से पहले जरूर सोचें।
सैन्य एरियाः भारतीय सेना (Indian Army)के अंतर्गत आने वाले किसी भी क्षेत्र में आप फोटो/वीडियो नहीं बना सकते हैं। अगर आपको किसी उद्देश्य से फोटो-वीडियो बनाना है, तो आपको सेना से इजाजत लेनी होगी। सैन्य एरिया (Military Area)फोटो-वीडियो बनाते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।