बालों को देखभाल की जरूरत
होती है वरना हवाओं के कारण
स्कैल्प ड्राई हो जाती है
हेयर फॉल से बचने के लिए गुनगुने
तेल की मालिश करें, इससे स्कैल्प
को पोषण मिलेगा
सिर में तेल की मालिश करने से
स्ट्रेस भी नहीं होता और नींद भी
बेहतर आती है
नारियल तेल से बालों को गहरी
नमी देता है, तेल सिर पर लगा लें
और फिर शैंपू कर लें
जैतून का तेल बालों को मुलायम
और चमकदार बनाने के लिए
फायदेमंद माना जाता है
गुनगुने बादाम तेल से मालिश
करें बालों की ग्रोथ तेजी से होगी,
डैंड्रफ भी नहीं होगा
कैस्टर ऑयल स्कैल्प को
हाइड्रेट करता है और बालों
को झड़ने से बचाता है