-
Advertisement

पिता से की बहस, फोन पटका और पांचवीं मंज़िल में पहुंच गई लड़की, फिर हुआ ये
Minor Threaten Commit Suicide: ऊना में आज एक नाबालिग आत्महत्या की धमकी देते हुए 5 मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई। नाबालिग ने काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। ये सब करने से पहले लड़की की उसके पिता के साथ बहस हुई और मोबाइल पटक कर लड़की इमारत की छत पर चढ़ गई। मामला ऊना जिला के हरोली का है।
पुलिस पहुंची मौके पर
जानकारी के अनुसार हरोली में करीब 11 बजे लड़की बस से उतरी, वहां पर उसके पिता भी पहुंच गए। दोनों के बीच बातचीत बहस में बदल गई। इसके बाद लड़की ने गुस्से में अपना मोबाइल दीवार पर दे मारा और निकट में ही 5 मंजिला इमारत की छत पर जा चढ़ी और आत्महत्या की धमकी देने लगी। घटनास्थल पर मौजूद कुछ युवकों ने होशियारी से लड़की को पकड़कर नीचे उतारा और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पंडोगा पुलिस चौकी से कर्मी मौके पर पहुंचे और लड़की के पिता व अन्य मौजूद लोगों से बातचीत कर यथास्थिति का जायजा लिया।
सुनैना जसवाल