-
Advertisement

शराब पीता था पति, पत्नी ने गला घोंट कर दी ह#त्या, सिर पर भी किए वार
Murder in kangra: जिला कांगड़ा के तहत सुलह विधानसभा क्षेत्र में पत्नी द्वारा पति की कथित हत्या (Murder) किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सुलह के भ्रांता पंचायत की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ( Police) मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
शराब पीने का आदी था वेदप्रकाश
जानकारी के अनुसार सुलह( Sulah) के तहत थुरल से कुछ ही दूरी पर भ्रांता पंचायत में प्रवासी वेदप्रकाश पुत्र वीरपाल पत्नी राजमाला व दो बच्चों के साथ लंबे समय से रह रहा था। वेद प्रकाश यहां पर एक ठेकेदार के पास काम करता था। बताया जा रहा है कि वेदप्रकाश शराब पीने का आदी था, जिससे परेशान हो कर पत्नी बीती रात को उसका गला घोंट दिया। इतना ही नहीं पत्नी ने वेदप्रकाश के सिर पर पलास से भी वार कर उसकी हत्या(Murder) कर दी। मामले का पता चलते ही पंचायत प्रधान राज धीमान व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले दी छानबीन शुरू कर दी।
राहुल कुमार