-
Advertisement

Himachal Budget 2025 का खुल गया पिटारा, क्या निकला बाहर, देखें Video
Himachal Budget 2025 : शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का आज अपना तीसरा बजट (Budget) पेश करेंगे। इसे सदन में टेबल करने के बाद इस पर चर्चा होगी। 26 मार्च को इसे पारित कराया जाएगा। संभव है कि इस बार के बजट का आकार लगभग 60 हजार करोड़ के आसपास रहेगा। बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते (डीए) की चार फीसदी किस्त देने की तैयारी है। सीएम सुक्खू बजट में इसका ऐलान कर सकते है।
बजट आकार से दोगुना कर्ज
हिमाचल (Himachal Budget) पर बजट आकार से दोगुना कर्ज है। चूंकि लोन एक लाख करोड़ पर कर चुका है। यानी हिमाचल में पैदा होने वाले हरेक बच्चे को विरासत में 1.17 लाख का ऋण मिल रहा है। खैर सीएम सुक्खू के पास वित्त महकमा भी है, इसलिए वह वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सुबह 11 बजे भाषण शुरू करेंगे जो तीन घंटे तक चलेगा। यह बजट पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी वर्ष में प्रस्तुत किया जाएगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से बजट पंचायतों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा। सीएम इस बात को पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा।
-राहुल