-
Advertisement

Himachal Budget 2025 Live: शहरी क्षेत्रों के छोटे व्यापारियों के लोन का ब्याज सरकार देगी
Himachal Budget 2025 : हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में अपना तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। बजट प्रस्तुत करने के लिए सीएम ओक ओवर से स्वयं ऑल्टो कार चला कर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद में अब सदन में बजट पेश कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फल विक्रेता, छोटे ढाबा मालिक, रेहड़ी लगाकर सब्जी बेचने वालों और छोटे कारोबारियों आदि को लेकर मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाते हुए विस्तार करेगी। जो कर्जे में दबे हैं, जिनका टर्न ओवर 10 लाख से कम है, उन्हें वन टाइम सेटलमेंट सुविधा दी जाएगी। लोन पर लगने वाले ब्याज को सरकार वहन करेगी। इस योजना के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया।
2025-26 के दौरान हरोली में पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित किया जाएगा। जल परिवहन सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 2025-26 में 500 ई बसें खरीदी जाएंगी। शिमला में ऑनलाइन पास सुविधा शुरू कर दी है।
सरकार प्रदेश में ड्रोन टैक्सी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए योजना लाई जाएगी। इसका इस्तेमाल कृषि-बागवानी और दवाइयों को पहुंचाने सहित अन्य कार्यों में किया जाएगा। मंडी, हमीरपुर व कांगड़ा में ड्रोन स्टेशन बनेंगे।
प्रदेश की औद्योगिक नीति में बदलाव किया जाएगा। निवेशकों के लिए फ्रेंडली एनवायरनमेंट उपलब्ध करवाया जाएगा। एक उच्च स्तरीय बोर्ड गठित होगा, जो राज्य के औद्योगिक निवेश से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार करेगा। उद्योगों को दो महीने में सभी अनुमतियां दी जाएंगी। 40 पैसे प्रति यूनिट उद्योगों को सब्सिडी साल में दो बार दी जाएगी। डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी दी जाएगी।
सोलर ऊर्जा में स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए ट्राइबल क्षेत्रों में सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करने पर ब्याज पर 5 प्रतिशत का उपदान सरकार देगी।
सीएम ने कहा 18925 आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रीलोकेट किया जाएगा। ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल कहलाएंगे। इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इन केंद्रों में पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा। जिला स्तर पर पौष्टिक आहार खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी।
राज्य में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गठित होगी। एंटी ड्रग बिल विधानसभा में लाकर कानून को सख्त बनाया जाएगा।
सीएम ने कहा बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू होगी, बेटी के जन्म पर 25000 रुपये बीमा कराया जाएगा
18925 आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाएगा। ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल कहलायेंगे, इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इन केंद्रों को पूर्व पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा। जिला स्तर पर पौष्टिक आहार की खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी
37 हजार नए लाभार्थी शामिल किए जाएंगे, 67 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बजट में किया गया। 40 फीसदी या अधिक दिव्यांग होने पर भी पेंशन मिलेगी। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी
सीएम ने कहा एक जनवरी 25 से 31 मार्च 2026 के बीच 21 साल पूरा करने वाली युवतियों को 1500 प्रतिमाह , दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाओं और उनकी बेटियों को 1500 प्रति माह दिए जाएंगे
2025-26 में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में टीचरों और स्टूडेंट्स की ऑनलाइन हाजिरी लगेगी
सीएम ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में हमने पुरानी सोच को बदला है। नए शिक्षण संस्थान खोलने के बजाय पहले से खुले संस्थानों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है। स्कूलों में टीचरों की तैनाती सुनिश्चत की है।
डीजल-पेट्रोल वाले 3000 वाहनों को ई-व्हीकल में तब्दील किया जाएगा। रिक्शा को ई व्हीकल में तब्दील करने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 1000 रूटों पर बस परमिट देगी।1000 इलेक्ट्रिकल बसों के रूट परमिट देंगे। इसके लिए सभी विधायक बस रूट की डिमांड दे सकते हैं। जिला हमीरपुर के सभी कार्यालयों में 2025 में ई वाहनों की शुरुआत की जाएगी।
सीएम ने कहा पंचायत प्रधान, उपप्रधान और सदस्य के मानदेय में 300 की बढ़ोतरी । जिला परिषद का मानदेय 1000 रुपए बढ़ोतरी के बाद 25000 रुपए प्रतिमाह किया गया। वहीं उपाध्यक्ष को 19000 रुपए, सदस्य को 8300 रुपए, पंचायत समिति अध्यक्ष को 12000 रुपए, उपाध्यक्ष को 9000 रुपए, सदस्य को 7500 रुपए, पंचायत के प्रधान को 7500 रुपए और उपप्रधान को 5100 रुपए मिलेंगे। मनरेगा मजदूरों के लिए व्यापक योजना लागू की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा मनरेगा मजदूरों के लिए व्यापक योजना लागू की जाएगी-मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 20 रुपए बढ़ाकर 320 रुपए की
सीएम सुक्खू ने कहा कांगड़ा जिला को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का समयबद्ध विस्तारीकरण होगा। नए वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय उठाया जाएगा। नादौन में वेलनेस व राफ्टिंग सेंटर खुलेंगे। युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी। युवाओं को सरकार फ़ूड वैन उपलब्ध कराई जाएगी, वैन पर सब्सिडी मिलेगी। आलीशान होटल बनाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा, होटल स्थापित करने के लिए एक महीने में सारी अनुमति प्रदान कर दी जाएंगी।मंदिरों का सौंदर्यीकरण चरणबद्ध तरीके से होगा, मंडी शिव धाम को पूरा करने के लिए नए वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वेलनेस सेंटर देहरा की डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी
सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जी पर ली चुटकी- हम आपके सूखे पौधों को भी हरा करने में लगे हुए हैं। ओक ओवर ने नेता प्रतिपक्ष के समय जो पौधा लगाया गया था, जब में ओक ओवर पहुंचा तो वह सूख रहा था। मैंने उसे खाद दी अब उस पर फूल आना शुरू हो गए हैं। पौधरोपण के लिए प्रदेश सरकार बड़ी योजना लाई है। महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधरोपण के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
सीएम सुक्खू ने कहा- 2025-26 के दौरान कृषि विभाग के सभी सरकारी फार्मों में खेती की जाएगी। आलू की फसल को बढ़ावा देने के लिए ऊना जिला में 20 करोड़ की लागत से पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा।
हमीरपुर जिला के नादौन में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा। पूर्व यूपीए सरकार ने नादौन की बड़ा पंचायत में स्पाइस पार्क बनाने का ऐलान किया था। मगर पूर्व भाजपा सरकार ने यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी। उन्होंने कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपए प्रति किलोग्राम करने की भी घोषणा की।
100 गांवों में सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा। इस पर 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलें बचाने के लिए जालीदार व बाड़बंदी के लिए सहायता दी जाएगी।
सीएम ने आगामी वित्त वर्ष के लिए गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए करने की घोषणा की। प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए और प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए करने की घोषणा की। कुछ किसान बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे थे। इसलिए सरकार ने किसानों का लोन माफ करने का निर्णय लिया है।
सीएम ने कहा हिमाचल में देश विदेश से पर्यटक प्रकृति का अनुभव करने आते हैं। इसलिए वेलनेस सेंटर, आइस स्केटिंग रिंक जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हेलिपैड बनाए जाएंगे। कांगड़ा में एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। राज्य में धार्मिक और टी-टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि सुखाश्रय योजना के तहत आगामी वित्त वर्ष में विशेष बच्चों को विदेश के शैक्षणिक भ्रमण करवाएंगे।
सीएम ने कहा -हम धीरे-धीरे हाइडल से ग्रीन ऊर्जा की दिशा में बढ़ रहे हैं। ग्रीन हिमाचल की तरफ बढ़ने के लिए ई-व्हीकल पर भी बल देना है। एचआरटीसी के बेड़े में ई-व्हीकल जोड़ रहे हैं। सरकारी विभागों में भी ई गाड़ियों का प्रयोग शुरू कर दिया है। टैक्सियों के लिए भी सरकार सहायता दे रही है।
सीएम बोले- 76 हजार करोड़ विरासत में मिला 29 हजार करोड़ दो साल में सरकार ने लिया, इसमें से 8 हजार करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए बचे, जबकि 70 प्रतिशत लोन की राशि पुराने कर्ज का मूलधन और ब्याज चुकाने पर खर्च की गई। राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया।प्रति व्यक्ति आय में 9.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई
सीएम ने कहा एक्साइज पॉलिसी में बदलाव की वजह से स्टेट एक्साइज ड्यूटी और वेट में 867 करोड़ की वृद्धि हुई। अगले वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ की वृद्धि का अनुमान है।
सीएम ने शेर पढ़कर बजट भाषण की शुरूआत की। सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेज थपथपाकर सीएम का स्वागत किया। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट अनुमानों की शुरुआत में शेर पढ़ा कि न गिराया किसी को, कभी न किसी को उछाला, जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे।
हर वर्ग की सीएम सुक्खू के पिटारे पर नजर है। मगर, गंभीर आर्थिक संकट की वजह से इस बार के बजट में ज्यादा लोक लुभावन वादे और बड़ी घोषणाओं की कम उम्मीद है।
बजट सत्र में आज कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के बजट की पेश करने से पहले बीजेपी विधायक दल प्रदेश सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) के नेतृत्व में सभी बीजेपी विधायक विधानसभा परिसर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की।
-राहुल