-
Advertisement

सरकार का बजट केवल ‘बंडल ऑफ कन्फ्यूजन’ प्रदेश के विकास पर लगा है ताला
Jairam Thakur: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने साल 2025-26 के लिए 58 हज़ार 514 करोड़ के आकार का बजट पेश किया। बजट पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘बंडल आफ कन्फ्यूजन’ और सभी वर्गों के लिए निराशाजनक बताया है। मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान बजट(Budget) में पिछले बजट के मुकाबले हिमाचल के इतिहास की न्यूनतम वृद्धि है। बजट के आकार में पिछले वर्ष के मुकाबले केवल 0.12 फीसदी की वृद्धि है। बजट में ज्यादातर उन्हीं योजनाओं का जिक्र है, जो केंद्र से पोषित है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विकास पर ताला लगा दिया है।
बजट भाषण सत्य से परे था
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम के पास व्यावहारिक रूप से कहने और करने के लिए बजट में कुछ नहीं था, इसलिए सीएम ने 2 घंटे 55 मिनट लंबा बजट भाषण पढ़ा। बजट भाषण सत्य से परे था, जिसके चलते सीएम बजट भाषण के दौरान असहज नजर आए। जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान बजट के आकार में पिछले वर्ष के मुकाबले केवल 0.12 फ़ीसदी की वृद्धि थी। बजट में ज्यादातर उन योजनाओं का जिक्र था जो केंद्र से पोषित हैं। बजट में अपनी सरकार की गारंटी का जिक्र नहीं किया। कर्ज के मुद्दे पर जयराम ठाकुर ने कहा कि बेहतर होता सीएम अपनी सरकार के समय लिए गए कर्ज का भी जिक्र करते। पूर्व बीजेपी सरकार ने शुद्ध रूप से केवल 19 हज़ार 600 करोड़ का कर्ज लिया। वहीं पूर्व बीजेपी सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय लिए कर्ज़ के लिए 39 हज़ार करोड़ का भुगतान किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब केंद्र के सहारे विकास संभव है, प्रदेश सरकार ने हिमाचल के विकास पर ताला लगा दिया है।
संजू चौधरी