-
Advertisement

सदन में गूंजा HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मुद्दा-सुक्खू बोले- सीएम मान से बात होगी
Himachal Budget Session: हिमाचल विधानसभा के चल रहे बजट सत्र (Budget Session) के दौरान आज बाहरी राज्यों से हिमाचल आकर हुड़दंग मचाने वालों और एचआरटीसी की बसों (HRTC buses)पर आतंकी भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जाने को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों द्वारा हुड़दंग मचाए जाने को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य से लोग हिमाचल में आकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं , आतंकी के पोस्टर लगा कर घूम रहे हैं। जब उनको रोका जा रहा है तो वो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में एचआरटीसी की बसें रोकी जा रही है। इनमें भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं। क्या इस मामले को सीएम सुक्खू पंजाब के सीएम के सामने उठाएंगे? अन्यथा हालत आने वाले समय में खराब होंगे। इस मामले पर गंभीरता से सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। जिसके जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब के सीएम से बात की जाएगी। ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं, जयराम ठाकुर ने एचपीसीएल के चीफ इंजीनियर (Chief Engineer, HPCL) विमल नेगी के गायब होने पर जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर सीएम ने कहा कि चीफ इंजीनियर को लेकर हमारी सरकार गंभीरता से तलाश कर रही है।
बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामला भी उठा
आज सदन में बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (former MLA Bamber Thakur)पर हुई फायरिंग का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना से हिमाचल प्रदेश में डर का माहौल है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं होती, तब तक पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर खुद बीजेपी विधायक का नाम लेकर आरोप लगा रहे हैं, जो कि सही नहीं है। जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वो पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से व्यक्तिगत बयान दिए जाने को लेकर बात करेंगे।
संजू चौधरी