-
Advertisement

खरड़ में ह#मला : HRTC ड्राइवर यूनियन की Punjab में बस सेवा बंद करने की चेतावनी
HRTC : शिमला। हिमाचल परिवहन निगम की ड्राइवर यूनियन ने पंजाब में अपनी बसों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने पंजाब सरकार (Punjab Govt) और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि हिमाचल की बस सेवाएं सुरक्षित रूप से जारी रह सकें।
चालक-परिचालक भी सुरक्षित नहीं
मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हम पंजाब सरकार से गुहार लगाते हैं कि वे गुंडा तत्वों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें। अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमें हिमाचल परिवहन निगम (HRTC Buses) की बसों को पंजाब में भेजने पर पुनर्विचार करना पड़ेगा। हमारे चालक-परिचालक भी वहां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में पंजाब में हिमाचल परिवहन निगम की बसों पर हमला हुआ, जिससे बसों को नुकसान पहुंचा। अगर ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं, तो मजबूरन बस सेवाएं बंद करनी पड़ सकती हैं।
सख्त कार्रवाई करें
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) से अनुरोध किया है कि वे इन घटनाओं में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हिमाचल परिवहन निगम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और किसी भी तरह के खतरे को देखते हुए उचित कदम उठाएगा।
यात्रियों में भी डर का माहौल
इस घटना के बाद हिमाचल के यात्रियों में भी डर का माहौल है। कई लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने में हिचकिचा रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि पंजाब सरकार और पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है। चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही एचआरटीसी की बस पर बीती शाम को पंजाब के खरड़ (Kharar) में कुछ युवकों ने डंडे और पत्थर बरसाए। इससे निगम की बस के सभी शीशे टूट गए। इससे बस में बैठे सभी यात्री सहम गए। इसके चलते एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने रखी अपनी बात।
-राहुल कुमार