-
Advertisement

Vimal Negi Case : हरिकेश मीणा व देश राज को पद से हटाया, ACS ओंकार शर्मा करेंगे मामले की जांच
Vimal Negi Death Case : एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में हिमाचल सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एचपीपीसीएल के एमडी हरिकेश मीणा (HPPCL MD Harikash Meena) और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देश राज को उनके पद से हटा दिया है। मीणा पावर कारर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक व देसराज निदेशक विद्युत के पद पर कार्यरत थे।
साथ ही इस पूरे मामले की जांच एसीएस होम ओंकार चंद शर्मा (ACS Omkar Chand Sharma) करेंगे। उन्हें 15 दिन में जांच पूरी करनी होगी । वह जांच में परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों और अन्य सभी लोगों को शामिल करेंगे जो अपनी राय देना चाहते हैं।
राकेश प्रजापति को दिया एचपीपीसीएल की अतिरिक्त कार्यभार
इसके अलावा सरकार ने आईएएस राकेश प्रजापति एचपीपीसीएल के एमडी को अतिरिक्त जिम्मा सौपा है। विमल नेगी के परिजन व HPPCL के कर्मचारी 3 अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। विमल नेगी की डेड बॉडी उनके कार्यालय के बाहर रखकर शिमला के BCS में चक्का जाम किया जा रहा है।
जाहिर है विधानसभा में सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा था कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले की जांच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के स्तर के अधिकारी करेगा। पुलिस भी नियमानुसार कार्रवाई करेंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, कि विमल नेगी परिजन उनसे मिलने आए थे। सरकार ने ढूंढने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गत दिवस उनका शव बरामद हुआ है।
संजू चौधरी