निया शर्मा का दिलकश अवतार,
पतली कमर ने ढहाया कहर
निया शर्मा का नाम टीवी की
ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट
में शुमार है
लोगों का ध्यान आकर्षित करने का
निया शर्मा कोई मौका नहीं छोड़ती
एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपना
बेहद हसीन अवतार फैंस के साथ
शेयर किया
तस्वीरों में निया का सिजलिंग
लुक देखने को मिला, जिसे फेंस
बहुत पसंद कर रहे हैं
एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप के साथ
डेनिम शॉर्ट्स पहनकर अपना
लुक कंपलीट किया है
खुले बाल उनके लुक में चार
चांद लगा रहे हैं फैंस इन अदाओं
पर दिल हार बैठे हैं
निया शर्मा इन दिनों कुकिंग
रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’
में नजर आ रही हैं