-
Advertisement
सिरमौर में गिरि नदी पार करते तेज बहाव में बहा शिक्षक, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
Himachal News: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक शिक्षक के गिरि नदी में बह जाने की सूचना है। मामला सतौन क्षेत्र का है जहां पर एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक गत सायं नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।
ड्यूटी के बाद अपने गांव लौट रहा था रूप लाल
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवीएन स्कूल चांदनी में कार्यरत रुपलाल (36) पुत्र मुन्नुराम निवासी ठाक्कर गवाना ड्यूटी के बाद अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में जब वह गिरि नदी को पार कर रहा था, तो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि टीचर को आखिरी बार शडयार क्षेत्र में बहते हुए देखा गया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया।अभी तक तेज बहाव में लापता अध्यापक का कोई सुराग नहीं लग पाया है और सर्च अभियान जारी है।
एचके पंडित
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
