-
Advertisement
सरकाघाट में हादसाः रिस्सा खड्ड में डूबने से 16 वर्षीय छात्र की गई जान
Death By Drowning: सरकाघाट। जिला मंडी के सरकाघाट (Sarkaghat) में एक 16 वर्षीय छात्र की डूबने से जान चली गई है। किशोर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक छात्र की पहचान 16 वर्षीय साहिल, पुत्र कमलेश कुमार, बराड़ता पंचायत के जरल गांव के रूप में हुई है। युवक 12वीं कक्षा का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, साहिल गांव के अन्य लड़कों के साथ रिस्सा खड्ड के किनारे मैदार में क्रिकेट (Cricket) खेल रहा था। खेलने के बाद वह खड्ड में नहाने चला गया और इस दौरान वह डूब गया (Drowned)। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। DSP संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है।
-नितेश सैनी