- Advertisement -
मोहिंदर भारती / रेवाड़ी। बीती रात नगर के अहीर कालेज के मैदान में एक छात्र की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या में शामिल तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है। वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। समाचारों के अनुसार नगर के भाड़ावास गेट स्थित रामबास मोहल्ले में रहने वाला करीब 18 वर्षीय राजेंद्र पुत्र शिब्बू गुजर 11वीं कक्षा में पढ़ता था। उसने कुतुबपुर के ही दीपक नाम के एक युवक को ब्याज पर 70 हजार रुपए दिए हुए थे। बीती शाम वह पशुवाडे़ में जाने के लिए अपने घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन बुधवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि राजेंद्र का शव अहीर कॉलेज के मैदान में पड़ा हुआ है। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में इस हत्या को लेकर भारी रोष पैदा हो गया और देखते ही देखते सामान्य अस्पताल में लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। पुलिस को इस हत्या के मामले में कुछ सुराग हाथ लगे थे। घटना के तुरंत बाद सिटी पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। बुधवार दोपहर 12 बजे फरार होने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे वारदात में शामिल दीपक, अविनाश उर्फ अजय व सागर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी पवन फरार होने में कामयाब हो गया। चारों आरोपी शहर के कुतुबपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि राजेंद्र ने दीपक को 70 हजार तथा पवन, सागर व अनिवाश को भी कुछ रुपए ब्याज पर दिए हुए थे। बीती शाम ब्याज के पैसे लेने के लिए राजेंद्र उनके पास गया था। मामूली कहासुनी के बाद वे राजेंद्र को अहीर कॉलेज के मैदान में ले गएए जहां उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। डीएसपी मोहम्मद जमाल खान ने बताया कि तीनों आरोपियों को सुबह कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और हत्या से जुड़े सारे मामले का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हत्या के प्रयुक्त डंडे व चाकू बरामद कर लिये गए हैं।
- Advertisement -