-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला से डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित लापता हुई 22 वर्षीय विवाहिता
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला से एक 22 वर्षीय विवाहिता (Married Woman) डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित लापता (Missing) हो गई है। मामला उपमंडल सुंदरनगर के घांघणु क्षेत्र का है। महिला के इस तरह से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो जाने से चर्चाओं का बाजार भी गर्मा गया है। बताया जा रहा है कि लापता महिला की तलाश परिजनों ने हर जगह की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें: युवती का आरोप: मेरी बहन को भगा ले गया गांव का लड़का, दर्ज करवाई शिकायत
जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन थाना सुंदरनगर पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में महिला के पति ने बताया है उसकी पत्नी डेढ़ साल के बच्चे सहित लापता है। उन्होंने परिवार के साथ उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की है, लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला और उसके बच्चे की तलाश के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel