- Advertisement -
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक युवती सहित दो लोगों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह दोनों आत्महत्याएं औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kala Amb) में की गई हैं। कालाअंब के जोहड़ों का रहने वाला 28 वर्षीय रवि कुमार 28 फरवरी को घर से लापता (Missing) था। दो मार्च को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्रवार शाम जोहड़ों के समीप के जंगल में रवि के पेड़ से लटककर आत्महत्या की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical Collage Nahan) भेजा। वहीं, दूसरी घटना भी कालाअंब क्षेत्र की है। यहां एक उद्योग में काम करने वाली 23 साल की युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक गीता कुमारी मध्यप्रदेश राज्य के जिला सागर की सहीपुर तहसील की रहने वाली बताई जा रही है, जो कालाअंब के खैरी में अपनी बहन व पिता के साथ रह रही थी। दोनों ही बहनें रात करीब 8 बजे फैक्टरी (Factory) से लौटी थी। देर रात को युवती ने पंखे से लटककर जान दे दी। इन दोनों वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैली है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर परम देव ठाकुर ने दोनों ही घटनाओं का मौके पर निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज नाहन में शनिवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। बता दें कि पिछले कुछ समय से जिला सिरमौर (Sirmaur) में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। दो दिन पहले ही रेणुका क्षेत्र से भी दो युवकों के आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। उधर, एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने दोनों आत्महत्यों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।
- Advertisement -