-
Advertisement
Una News : सीढ़ियों से गिरकर गई जान, बीच सड़क दिखाई पिस्टल, पढ़ें पूरी खबर
Crime in Una : ऊना। सदर थाना के तहत सनोली में 40 वर्षीय व्यक्ति की सीढिय़ों से गिरने से मौत (Death due to falling down the stairs) हो गई। मृतक की पहचान हरमेश चंद पुत्र रामलोक निवासी सनोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में एक व्यक्ति को बीच सड़क कुछ लोगों ने पिस्टल (Pistol) दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है।
मकान की सीढिय़ों से गिर गया शख्स
शनिवार रात हरमेश चंद निवासी सनोली मकान की सीढिय़ों से गिर गया। इस हादसे में घायल हरमेश चंद को को परिजन बीबीएमबी अस्पताल नंगल, (BBMB Hospital Nangal) पंजाब (Punjab) में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों (Doctors) ने हरमेश चंद ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पिस्टल निकाल जान से मारने की धमकी
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना टाहलीवाल (Police Station Tahliwal) के तहत दुलैहड़ में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विशाल सिंह राणा निवसी दुलैहड़ ने बताया कि शनिवार रात को दुलैहड़ अस्पताल (Dulaihar Hospital) से वापिस घर लौट रहा था, तो कुछ दूरी पर दो गाडिय़ां सडक़ किनारे खड़ी हुई थी। जब गाड़ी चालक से पूछताछ की, तो सुखजिंद्र उर्फ सुक्ख निवासी बडियारा ने गाली-गलौच शुरू कर दिया। इतना ही नहीं गाड़ी का दरवाजा खोलकर अंदर से एक पिस्टल निकाला तथा जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। इसी बीच सुखजिंद्र मौके से फरार हो गया। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।