पिता थे खेत में, मां मेले में और बेटी डूब गई पानी की टंकी में
Update: Friday, October 5, 2018 @ 9:55 AM
गोहर। उपमंडल की बस्सी पंचायत के टिक्करधार में एक बच्ची की टैंक में डूबने से मौत हो गई। टिक्करधार निवासी ओम प्रकाश अपनी दो बेटियों रूही व उर्वशी के साथ घर में था व उनकी मां ख्योड मेला देखने गई हुई थी। ओम प्रकाश ने दोनों बेटियों को सुलाया और घर के पास लगते मक्की के खेतों में काम करने में जुट गया। कुछ देर के बाद 1 वर्ष व 9 माह की बेटी रूही नींद से जागी और घर के आंगन में बने सीमेंट के टैंक में जा गिरी। कुछ समय बाद मां मेले से घर वापस आई तो उसने 4 वर्ष की बड़ी बेटी उर्वशी से रूही के बारे में पूछा।

उर्वशी ने बताया कि रूही पानी में खेल रही है। जब मां ने आंगन के पास बने टैंक में देखा तो रूही टैंक में डूब गई थी। रूही की मां ने पति को घर बुलाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गोहर पुलिस व एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है व फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 10,000 की राहत राशि दी। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।