- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/इंदौरा। डमटाल में मेट ट्रेड इंडस्ट्री के बैटरी प्लांट में आग लग गई। इसमें करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान है। प्रारंभिक जांच के दौरान आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। बता दें कि डमटाल के मेट ट्रेड उद्योग के यूपीएस प्लांट (UPS Plant) में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते यूपीएस प्लांट (UPS Plant) में रखी खराब 450 से अधिक बैटरियों ने आग पकड़ ली। तेजाब से भरी बैटरियां बारूद की तरह फटने लगीं, जिसके चलते आग ने पूरे यूपीएस प्लांट (UPS Plant) को अपनी चपेट में ले लिया।
उद्योग प्रबंधकों ने तुरंत इसकी सूचना एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम (SDM) ने कंदरोड़ी में स्थित 9 एफओडी आर्मी (9 FOD Army) को इसकी सूचना दी, जिस पर यूनिट के कर्नल अमित राजदान ने आर्मी की अग्निशमन गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजा। इसके साथ पठानकोट, जसूर और फतेहपुर से अग्निशमन गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
अग्निशमन कर्मियों और पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद बारूद की तरह फट रही बैटरियों की आग पर काबू पाया। फैक्टरी प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण पूरे यूपीएस प्लांट (UPS Plant) ने आग पकड़ ली, जिस कारण पूरा प्लांट राख हो गया है। इस घटना में उद्योग का करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि किसी भी मजदूर या अन्य व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। आग लगने की जांच उद्योग प्रबंधन उच्च स्तरीय इंजीनियरों से करवाएगा। थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस प्लांट में लगी आग की जांच कर रही है।
- Advertisement -