- Advertisement -
सुंदरनगर। बीएसएल झील में सोमवार को एक शव बरामद हुआ। शव की पहचान ग्राम पंचायत मलोह के गांव पन्यास 30 वर्षीय अमर सिंह पुत्र जय सिंह के रूप में हुई है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि झील में तैर रहे शव लोगों ने करीब दोपहर बाद 12 बजे देखा और इस बात की सूचना बीबीएमबी प्रबंधन को दी।
ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन की लापरवाही से ग्रामीणा खफा हो उठे और प्रशासन से इस तरह के जनहित के कार्यो में बरती जा रही लापरवाही के लिए संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है। धर्म सिंह, उपेंद्र, कमल, हेम, प्रीतम, भगत राम समेत मौके पर मौजूदा लोगों ने बताया कि उन्हें शव बरामद होने की सूचना जैसे ही मिली वह 17 किलोमीटर दूरी से चल कर यहां तक पहुंचे। लेकिन शव झील में ही तैरता है। जिसे ग्रामीण सोहन सिंह की मदद से बाहर निकाला गया। शव को पुलिस की गाड़ी में रखकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। युवक की जेब से 1530 रुपए के अलावा मोबाइल सिम समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा।
नहर में बह गया था अमर सिंह
बीएसएल नहर में 25 जनवरी देर शाम करीब 7 बजे सब्जी मंडी के नजदीक एक युवक के बहने की जानकारी मिली थी जिसे बचाने के लिए लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन पानी के तेज बहाव में वो गायब हो गया था। नजदीक ही एक पुलिया पर से युवक की जैकेट बरामद की गई थी, जिसमें मिले पहचान पत्रों के आधार पर युवक की पहुचान अमर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी पन्यास (मलोह) सुंदरनगर निवासी के रूप में की गई थी।
- Advertisement -