- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा (Chamba) के पुलिस थाना भरमौर के तहत एक आठ वर्षीय मासूम के पानी में बहने का मामला सामने आया है। करीब 7 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद भरमौर (Bharmour) थाना की पुलिस टीम मौके को रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार यह लड़का घरेड़ पंचायत के थल्ला नामक स्थान में बने पुल से सीधा नदी में जा गिरा तथा पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच लड़के की तलाश में जुट गए हैं तो वहीं सूचना के बाद पुलिस (Police) भी मौके पर जा पहुंची है। बता दें कि एक ओर तो बरसात के चलते नदी में बढ़ा पानी और उपर से ढलते दिन के कारण लड़के का पता लगाना चुनौती बना हुआ है।
काकू (8) पुत्र जसा निवासी गांव थला पंजसेई भरमौर अपने दूसरे भाई के साथ खेल रहा था। इस दौरान रेलिंग से छिटक कर यह मासूम सीधा नदी में जा गिरा। इसके बाद चले रेस्क्यू में बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया, जिस मशक्कत के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पानी के तेज बहाव तथा अंधेरे के चलते अब कल ही बच्चे की तलाश हो पाएगी। उधर, एसएचओ भरमौर नितिन चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद बच्चे का पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -