- Advertisement -
देहरादून। कोतवाली क्षेत्र के रंपुरा में एक बाइक सवार ने साइड मांगने के लिए हॉर्न (horn) बजाया तो उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों में दबिशें दी हैं। हत्या के तीनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रंपुरा वार्ड 22 निवासी प्रेम कश्यप (19) पुत्र बाबूराम बड़े भाई रिंकू के साथ सिब्बल सिनेमा मार्ग स्थित फर्नीचर के शोरूम (Furniture Showroom) में कारपेंटर का काम करता था। बीती देर शाम दोनों भाई काम खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक रिंकू चला रहा था। रंपुरा में प्रवेश करते हुए गली में साइड मांगने के लिए रिंकू ने जैसे ही हॉर्न बजाया तो वहां खड़े नशे में धुत्त उनके पड़ोसी तीन युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।
तीनों ने बाइक में पीछे बैठे प्रेम से लकड़ी की फट्टियां छीन लीं और दोनों भाइयों को पीटने लगे व उनसे बाइक (Bike) छीन ली। दोनों भाई जख्मी हालत में घर पहुंचे। कुछ देर बाद दोनों भाई बाइक लेने के लिए मौके पर पहुंचे तो तीनों ने उन्हें घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद तीनों आरोपी भाग निकले। परिजन प्रेम को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -