- Advertisement -
बिलासपुर। एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब 5 किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के पास एक टूरिस्ट बस के लुढ़क जाने से 40 से ज्यादा विदेशी पर्यटक घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं घायलों में तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नालागढ़ रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार विदेश पर्यटक भुटान के बताए जा रहे हैं।
आज देर शाम करीब चार बजे मणिकर्ण से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी पर्यटकों से भरी यूपी नंबर बस (यूपी62टी 4647) अचानक गंभरपुल से स्वारघाट की चढ़ाई चढ़ते वक्त बनेर के शिव मन्दिर के समीप अनियंत्रित होकर पीछे हट गई और सड़क से लगभग 20 फीट नीचे लुढ़क गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस व 108 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी पर्यटकों को बाहर निकाला व 108 तथा निजी गाड़ियों से सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट पहुंचाया। स्थानीय तहसीलदार जसपाल व डीएसपी नयनादेवी हेडक्वार्टर बलदेव दत्त भी मौके पर पहुंचे।
यंगशेंग मोगर (50 महिला), दोजे (82 पुरुष), नोरवो (36 महिला ), मंगला (40 पुरुष), तशरिंग लोमो (36 महिला ), पेंजोर (64 पुरुष), नुरबू छोरन , सुमन दिशन (13 महिला), गेम (36 महिला), दामछू डेमा (60), किनले याम्चिन (32), पेयमा (34 पुरुष), नेमगी (52 महिला), कर्मा (60 महिला), जिग्मी ज़ेम्गो (36) , किनल्योन (45 महिला), लामा (70 पुरुष), मंगला बस परिचालक (40)आदि शामिल हैं।
बस चालक राजेश (36), नोरवो शेम (40 महिला ), डोलमा (45 महिला)।
चंबा। बैरागढ़ मार्ग पर देहग्रां के पास एक निजी बस के पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम जब बस अपने निर्धारित गंतव्य बैरागढ़ की ओर जा रही थी तो समय करीब 7 बजे देहग्रां के पास सरकारी बस को पास देते समय यह बस एक ओर बर्फ पर चढ़ कर स्किड हो गई और चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस वहीं पलट गई। बस में सवार यात्रियों को हादसे में मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि समय रहते बस चालक सूझबूझ न दिखाता तो बस साथ लगती गहरी खाई में जा सकता थी और कोई बड़ा हादसा हो सकता था। विदित रहे कि बर्फ अधिक होने के कारण यह मार्ग पिछले लगभग 15 दिनों से बंद था और उसे लोकनिर्माण विभाग द्वारा आज ही बहाल किया गया है।
- Advertisement -