-
Advertisement
तेज रफ्तार में आई और हवा में उड़ गई कार, Video देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
ऑटोमैटिक कार के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा या देखी भी होंगी, लेकिन क्या कभी आपने हवा में उड़ती कार देखी है। आपका जवाब होगा कि अभी मार्केट में ऐसी कार लॉन्च नहीं हुई है। गाड़ियों के बाजार में एक से बढ़कर एक तकनीक वाली कारें (Car) आ चुकी हैं कि एक बार को यकीन नहीं होता ऐसा भी मुमकिन है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है जिसमें कार हवा से बातें कर रही है। वीडियो को देखकर एक पल के लिए आपको भी लगेगा कि आखिर ये माजरा आखिर क्या है। कैसे हाई स्पीड में दौड़कर आती ये कार हवा से बातें करने लगती है फिर जमीन पर गिरती है, लेकिन इसे कोई नुकसान भी नहीं होता।
यह भी पढ़ें: पार्किंग में अपने आप चलने लगी Bike, भूत का काम या कुछ और है माजरा, देखें Video
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेसिंग ट्रैक पर हाई स्पीड (High Speed) दौड़तीं ये रेसिंग कार बीच में ऐसे लगती हैं जैसे हवा में उड़ रही हैं। इन्स्टाग्राम पर sportscenter नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। हालांकि कि वीडियो की कैप्शन में लिखा भी गया है कि ये रियल नहीं है। ये कोई असली रेसिंग ट्रैक नहीं बल्कि एक वीडियो गेम की क्लिप है जिसे देखकर हर कोई गच्चा खा रहा है। इस गेम के ग्राफिक इतने अच्छे बने हैं कि ये एकदम रियल लग रहे हैं। काफी लोग वीडियो को देखकर हैरान भी हो रहे हैं।