- Advertisement -
हमीरपुर। बडू चौक के पास शाम के समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुस गई। इसमें दुकान में वेल्डिंग (Welding) का काम कर रहे व्यक्ति अशोक कुमार के साथ एक महिला को भी गहरी चोटें पहुंची हैं। दोनों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) में दाखिल करवाया गया है। गनीमत रही कि दुकान के अंदर घुसी कार के पिल्लर से टकराने के कारण कार बंद हो गई जिस कारण बड़ा हादसा टल गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार लंबलू की ओर से आई। चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार दुकान के अंदर घुस गई। घटना में कार चालक को चोट नहीं आई है। हादसे के बाद पुलिस (Police) ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की और मामला दर्ज कर लिया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह दुकान में काम कर रहा था और तेज रफ्तार कार आई और दुकान के अंदर घुस गई।
- Advertisement -