-
Advertisement
रोहड़ू में खाई में गिरी कार , एक शख्स की गई जान
Car Accident in Roharu: शिमला के तहत रोहड़ू में एक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है। पुलिस( Police) ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रोहड़ू के नासरी गांव निवासी नरेश कुमार के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार नरेश कुमार कार ( HP10 A9723)में सवार हो कर जा रहा था कि सारी क्वाटर नामक स्थान कार हादसे (Car Accident) की शिकार हो गई। हादसे में नरेश घायल हो गया। लोगों ने कार के गिरे देखा तो पुलिस को सूचित किया। घायल नरेश को रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के कारमों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है।
संजू चौधरी