-
Advertisement
Anni में महिला कांस्टेबल के खिलाफ Facebook पोस्ट पर अभद्र कमेंट करने वालों पर Case
आनी। पुलिस थाना आनी के अंतर्गत ट्रैफिक ड्यूटी (Traffic duty) पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर डाली पोस्ट पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर कमेंट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला कांस्टेबल (Female constable) की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी डीएसपी आनी अनिल कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को आनी पुलिस की टीम एसएचओ आनी की अगुआई में आनी कस्बे में गश्त पर थी। बिना कारण और बिना अनुमति सड़कों पर वाहन लेकर निकले लोगों पर कार्रवाई कर रही थी। एक कार चालक को रोक कर उससे कागजात मांगे।
यह भी पढ़ें: Cabinet का फैसलाः मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना, खुलेंगी हलवाई की दुकानें
वैध अनुमति ना दिखा पाने पर कार चालक (Car Driver) और महिला कांस्टेबल में बहस हो गई, जिसके बाद कार चालक का चालान कर दिया गया। इस वाक्या के बाद कार चालक ने अपने फेसबुक पेज (Facebook Page) पर घटना का जिक्र करते हुए नाराजगी भरी एक पोस्ट डाली, जिस पर कुछेक लोगों ने अश्लीलता भरी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद युवक ने फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी है, लेकिन महिला कांस्टेबल ने उनके खिलाफ आनी थाना में केस दर्ज कर दिया है। डीएसपी आनी (DSP Aani) अनिल कुमार ने चेताया है कि किसी महिला के खिलाफ किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणि बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group