-
Advertisement
चोरी छिपे जालंधर से आए युवक की जानकारी छुपाने पर नपे प्रधान और सचिव, FIR
धर्मशाला। कर्फ्यू के दौरान जालंधर से आए युवक की जानकारी छुपाने पर पंचायत प्रधान और सचिव पर भी कार्रवाई की गई है। युवक सहित तीनों के खिलाफ मामला (FIR) दर्ज किया गया है। बता दें कि पुलिस थाना भवारना के अप्पर सिहोटू का युवक 10 अप्रैल को कर्फ्यू के दौरान बिना किसी अधिकारिक अनुमति से जालंधर से अपने घर आ गया। पंचायत प्रधान और सचिव ने यात्रा का विवरण प्रशासन से छुपाया। तीनों के खिलाफ धारा 188, 269 और आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना ज्वाली के अनूही गांव के व्यक्ति पर भी बिना किसी अधिकारिक अनुमति से जालंधर से अपने घर आने पर मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऊना दौरे से पहले जालंधर के लिए उड़ान भरेंगे जयराम ठाकुर, जानिए क्यों
पुलिस थाना ज्वालामुखी में गाहलियां के युवक पर बिना अनुमति होशियारपुर, पुलिस थाना इंदौरा के भपू के तीन युवकों पर कठूआ व नरबाल से अपने घर आ गया तथा पुलिस थाना नूरपुर के जसूर में एक युवक के जालंधर से आने पर एफआईआर की है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोई भी बिना अनुमति कांगड़ा जिला में प्रवेश ना करें। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही जानकारी छुपाने पर प्रधान और सचिवों पर भी कार्रवाई होगी।