- Advertisement -
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivaratri Festival) में जातीय भेदभाव का मामला सामने आया है। आरोप है कि देव समाज से जुड़े कुछ लोगों ने सार्वजनिक भोज के दौरान साथ में भोजन करने वालों को यह कहकर जबरन उठा दिया कि वे अनुसूचित जाति से हैं और उन्हें भोज में देव समाज से जुड़े लोगों के साथ बैठकर खाने की इजाजत नहीं है। इस बात को लेकर मौके पर काफी विवाद हो गया और दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मामला इतना गर्मा गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज कर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए दोनों लोग सिराज क्षेत्र से हैं। इनमें एक जिला परिषद सदस्य और दूसरा देवलू बताया जा रहा है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और दोनों पक्षों को सिटी चौकी में तलब भी किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सात दिन तक चलने वाले शिवरात्रि मेले में देव समाज, अधिकारियों, मेहमानों और आयोजनकर्ताओं के लिए यू ब्लॉक (U block) में प्रशासन की देखरेख में दानी सज्जनों की ओर से सार्वजनिक भोजन की व्यवस्था की जाती है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटना दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए। कानून के अनुसार ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। सर्व देवता सेवा समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। यू ब्लॉक में लगने वाला लंगर सार्वजनिक है, उसमें कोई भी भोजन ग्रहण कर सकता है। देवता किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते।
- Advertisement -