-
Advertisement
बद्दी में युवक का अपहरण, शातिरों ने फोन पर मांगी चार लाख फिरौती
Kidnapping in Baddi : बद्दी। सोलन जिला के बद्दी में एक युवक के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों से शातिरों ने व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp call) के माध्यम से चार लाख की फिरौती की भी मांग की है। साथ ही पुलिस (Police) को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की भी बात कही है।
बद्दी में परिवार के साथ रहता था युवक
सोलन जिला के पुलिस थाना बद्दी (Baddi) के तहत एक युवक के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है। युवक की पहचान बंटी पुत्र कामेश्वर तिवारी गांव मानपुर कटसा जिला छपरा बिहार (Bihar Uttar Pradesh) के रूप में हुई है। यह युवक बद्दी में परिवार के साथ रहता था। वहीं, परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापता युवक (Missing Youth) के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, उसका बेटा लापता है। वहीं, कल उसके भाई धन्जय तिवारी के मोबाइल पर किडनैपरों (Kidnappers) ने व्हट्सएप कॉल कर धमकी देते हुए कहा कि बंटी तभी मिलेगा जब वह 4 लाख रूपए उनको देंगे। वहीं, पुलिस को बताने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई है। मामले की कड़ियां पडोसी राज्य उत्तराखंड (Uttrakhand) से जुड़ी हैं। उधर, डीएसपी बद्दी (DSP Baddi) खजाना राम ने बताया कि अपहरण के मामले में परिजनों की शिकायत मिली है। जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।