-
Advertisement
नाहन में फटा बादल, मंदिर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा गांव
Cloud Burst in Nahan : बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश में आपदा (Disaster) की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। एक अन्य मामले में सोमवार को नाहन के भोज के दाना गांव के समीप पहाड़ पर बादल फटने (Cloud Burst) जैसी घटना सामने आई। जिससे यहां का प्रसिद्ध मारसिद्ध मंदिर क्षतिग्रस्त (Marsiddha Temple Damaged) हो गया है। वहीं, गांव को नुकसान होने से बाल बाल बचाव हो गया है।
बरसात के चलते खौफ में लोग
जानकारी के अनुसार, बादल फटने की यह घटना सोमवार सुबह पेश आई है। जब दाना गांव के समीप बरसाती नाले में अचानक बाढ़ आ गई और भूमि कटाव भी हुआ। आस पास कई गांव भी हैं हालांकि कोई नुकसान की खबर यहां से सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के पास बादल फटा है जिससे गांव के पास बढ़ जैसे हालात हैं। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, अब लोगों में आगामी दिनों होने वाली बरसातों के चलते खौफ देखने को मिल रहा है।
11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
गौर हो, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 जून को मानसून की पहली बारिश हुई थी जिसके बाद शिमला और प्रदेश के कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर देखने को मिला था। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिली थी। इसमें कई गाड़ियों के दबने की तस्वीरें सामने आई थी। प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ जहां लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं, मानसून लोगों के लिए आफत भी लेकर आया है।
एचके पंडित