-
Advertisement
Battery Water को पानी समझ कर पी गया कांस्टेबल, हालत बिगड़ी, आईजीएमसी रेफर
शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू स्थित कुड्डू बैरियर पर तैनात एक कांस्टेबल बैटरी वाटर (Battery water) को पानी समझ कर पी गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। बैरियर पर मौजूद अन्य साथी कांस्टेबल को इलाज के लिए सरस्वती नगर अस्पताल ले गए। यहां से कांस्टेबल को सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहड़ू में प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी रेफर (IGMC Refer) किया गया है।
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल बाल कृष्ण पुलिस लाइन कैथू शिमला में तैनात था। कोरोना लॉकडाउन के चलते कुड्डू स्थित इंटर स्टेट बैरियर पर उसकी अस्थायी तैनाती की गई थी। सोमवार को ड्यूटी के दौरान उसने गलती से गाड़ियों की बैटरी में डाले जाने वाले पानी की बोतल को पी लिया। इसके बाद कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ी और वह उल्टी करने लगा। बाल कृष्ण की तबीयत बिगड़ती देख साथी कांस्टेबल उसे अस्पताल ले गए। फिलहाल कांस्टेबल का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है।