-
Advertisement
Cosmetic-Gift की दुकान में धमाके के साथ भड़की आग, सामान जलकर राख
जम्मू। शहर के रिहाड़ी कालोनी स्थित कॉस्मेटिक व गिफ्ट की एक दुकान (Cosmetic and gift shop) में रविवार सुबह आग लग गई। दुकान के अंदर काफी तादाद में परफ्यूम, कास्मेटिक का सामान, चार फ्रिज सहित लाखों रुपए मूल्य के गिफ्ट आइटम और अन्य सामग्री मौजूद थी, जो जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के आठ टेंडर ने भी घटनास्थल पर पहुंच गए। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया गया। दुकान की दीवार के साथ ही राजेश गुप्ता का घर भी है। आग की लपटों के कारण घर की खिड़कियों और एसी को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Trump ने दिखाई China को आंखें- कोरोना के लिए जिम्मेदार है तो भुगतना पड़ेगा परिणाम
जानकारी के अनुसार रिहाड़ी कालोनी स्थित मयूर कास्मेटिक की दुकान में रविवार सुबह 7.15 बजे के करीब दुकान के सामने रहने वाले विनोद गुप्ता ने शटर से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत दुकान के मालिक राजेश गुप्ता को सूचना दी। राजेश ने तुरंत आकर जैसे ही शटर खोला तो कुछ ही देर में एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैलने लगी। आसपास रहने वाले सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बाल्टी में पानी भरकर आग पर अपने स्तर पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेस को भी आग लगने की सूचना दे दी गई। रिहाड़ी चौकी से भी पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।