- Advertisement -
ऊना। आइएसबीटी ऊना के पास बुधवार सुबह एक खतरनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। यहां पर एक कार ट्रक और टिप्पर की चपेट में आ गई। हादसे में कार में सवार पांच युवक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना में कार (एचपी 19डी 3544) चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार एक खराब ट्रक (एचपी 24सी-6399) सड़क के किनारे पांच दिन से खड़ा था और उसकी मरम्मत की जा रही थी। इस कारण मार्ग संकरा था। सुबह के समय कार ( Car) खराब ट्रक के पास से निकलने लगी कि पीछे से उसी समय तेज गति से आए टिप्पर (एचपी 72बी-8515) ने उसे टक्कर मार दी। कार और ट्रक के बीच बची जगह से निकलने के प्रयास में टिप्पर ने कार को रौंद दिया।
एक तरफ टिप्पर और दूसरी तरफ ट्रक के बीच कार दोनों ओर से बुरी तरह फंस गई। गनीमत यह रही कि कार टिप्पर के नीचे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। व्यापार मंडल ऊना के सचिव रोहित शर्मा ने कुछ लोगों की सहायता से मुश्किल से कार के दरवाजे खोलकर उसमें सवार पांचों युवकों को बाहर निकाला। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मामलो को लेकर लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि खराब ट्रक पांच दिन से वहां खड़ा है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस वजह से आज जैसा हादसा फिर हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- Advertisement -