-
Advertisement
परवाणू के नशा मुक्ति केंद्र से एक दर्जन लड़कियां खिड़की तोड़कर फरार
नरेंद्र कुमार/ सोलन। जिले के परवाणू (Parwanoo) क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र (Drug Rehabilitation Center) से दर्जनभर लड़कियां शनिवार देर रात खिड़कियों के शीशे तोड़कर फरार (Fled) हो गईं। बताया जाता है कि इन लड़कियों ने भागकर आसपास के घरों में शरण ली है। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों और कर्मचारियों पर उन्हें नशा परोसने (Supplying Drugs) और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है, लेकिन इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। पंजाब और हरियाणा की ये लड़कियां नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए आई थीं। केंद्र में कुल 17 लड़कियां इलाज के लिए दाखिल थीं। बताया जा रहा है कि अभी केंद्र में केवल 3 ही लड़कियां बची हैं।
दो माह पहले ही हुआ है बवाल
दो माह पहले परवाणू के ही एक अन्य नशा निवारण केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral In Social Media) हुआ था, जिसमें केंद्र के कर्मचारियों पर वहां भर्ती युवाओं को सिल्वर फॉइल में नशा उपलब्ध कराते बताया गया था। इसके बाद पुलिस ने केंद्र के संचालक के खिलाफ एफआईआर (FIR) कर दी थी और केंद्र को बंद करने के आदेश दिए गए थे। उसके बाद उपचाराधीन युवकों के परिजनों ने उन्हें केंद्र से बाहर निकाल लिया था। अब परवाणू के ही एक और नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाकर लड़कियां फरार हुई हैं।