-
Advertisement
नशे की लत ऐसी कि अपने ही घर में डाल दिया डाका, पुलिस ने यूं सुलझाया मामला
Mandi Crime : कहते हैं कि नशे की लत (Drug Addiction) आदमी से कुछ भी करवा सकती है। नशे का आदी व्यक्ति अपनों को लूटने से भी पीछे नहीं हटता। इसका एक ताजा उदाहरण ,मंडी जिला के बल्ह से देखने को मिला। जहां, नशे के आदी एक युवक ने अपने ही घर में डाका डलवा दिया। पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझा लिया है।
18 लाख के गहने हुए थे चोरी
आपको बता दें, चोरी की इस घटना में पुलिस ने युवक से आभूषणों (Jewellery) को भी बरामद कर लिया है, जिनको उसने अपने घर में ही एक बक्से में छिपा कर रखा था। बता दें, कुछ दिन पहले बल्ह के पल्याणी गांव की ईशा ने पुलिस स्टेशन (Police station Balh) में लगभग 18 लाख के गहने चोरी होने की शिकायत लिखवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि कुछ दिन पहले ही उसके ताया की मौत हुई थी, जिस कारण लोगों का घर में आना जाना लगा रहता था। इसी बीच दिन के समय किसी ने घर से गहनों को चुरा लिया।
शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया था युवक
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी युवक तक पहुंच बनाई। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला की घर का एक युवक नशे का आदी (Drug Addicted) है। शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने चोरी की बात कबूल की। वहीं, बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि चोरी में संलिप्त युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आभूषणों की बरामदगी कर ली है। आरोपी को कोर्ट (Court) में पेश करने के बाद 14 जुलाई तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया है।