-
Advertisement
Hamirpur कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आया था जोगिंद्रनगर का परिवार, होम क्वारंटाइन
मंडी। हमीरपुर (Hamirpur) में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब मंडी जिला जोगिंद्रनगर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों को होम क्वारंटाइन (Home quarantine) कर दिया गया है। यह सभी लोग 34 दिन पहले उक्त महिला के संपर्क में आए थे। यही कारण है कि इन्हें सिर्फ एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया है, जबकि यह लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इनमें कोरोना (Corona) के कोई लक्षण नहीं है। फिर भी इन सभी के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Congress ने बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर का यह परिवार बीती 17 मार्च को हमीरपुर में एक समारोह में शामिल होने गया था, जहां यह लोग उक्त महीला से मिले थे। यह परिवार 20 मार्च को हमीरपुर से वापस जोगिंद्रनगर आ गया था। परिवार के सदस्यों में दो बुजुर्ग, दो व्यस्क और दो बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने इन सभी के स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच की तो इनमें कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन एहतियात और निर्देशों के तहत इस परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: DGP मरड़ी की सलाह, पुलिस कर्मी करें सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल-जानिए क्यों
सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इन्हें ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि अभी तक मंडी जिला में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। सराजघाटी का जो युवक मोहाली से वापस आया था, उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इस परिवार के सदस्य भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आएगी।