- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनके बॉडीगार्ड (Bodyguard) शेरा पर उनके एक फैन ने थाने (Police Station) में शिकायत करवाई है। मुंबई (Mumbai) के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एक फैन ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल इस फैन (Fan) ने बुधवार को सलमान को डीएन नगर में साइकल (Bicycles) चलाते देखा और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। यह फैन लगातार सलमान की वीडियो (Video) बना रहा था। पहले तो सलमान खान से उनका स्वागत किया लेकिन बाद में जब जब वो नहीं माना और लगातार 20 मिनट तक सलमान का पीछा किया तो उन्होंने फैन को फटकार लगा दी। इसकी शिकायत इस फैन ने वहां के पुलिस स्टेशन में कर दी। बताया गया है कि सलमान ने इस फैन से परेशान होकर जब उसका फोन (Phone) छीन लिया और उसे जाने को कहा। तो उनके बॉडीगार्ड भी वहां आ गए और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। अभी तक सलमान की इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- Advertisement -