- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की दीवानगी कुछ इस कदर है कि फैंस में उनके लिए क्रेज (Craze) देखने को जाता है। कुछ ऐसा ही क्रेज सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ को लेकर फैंस (Fans) में देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को 5 जून को ईद (Eid) के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की एडवांस्ड बुकिंग (Booking) शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में एक फैन के सिर पर सलमान खान की ‘भारत’ (Bharat) का जादू इस कदर बोल रहा है कि उसने पूरा थिएटर ही बुक करवा लिया है।
नासिक (Nashik) में रहने वाले आशीष सिंघल नाम के फैन ने ‘भारत’ की रिलीज के पहले दिन, पहला शो देखने के लिए नासिक में एक पूरा थिएटर बुक करा दिया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने सलमान खान के लिए इस तरह का कारनामा किया हो। फिल्म भारत की बात करें तो इसमें सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। इसमें वह एक युवा (Youth) से बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। फिल्म में सलमान खान के अलावा, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।
- Advertisement -