- Advertisement -
हमीरपुर। जिले के एक सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका कोरोना (#Corona) पॉजिटिव आई है। उक्त शिक्षिका (Teacher) स्कूल खुलने पर 22 सितंबर को स्कूल में भी आई हुई थी और इससे अगले दिन ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कूल को भी पूरी तरह से सैनिटाइज (Sanitize) करवाया गया है। कोरोना पॉजिटिव टीचर उस दिन चार अन्य अध्यापकों के भी संपर्क में रही है। इन चारों अध्यापकों को भी क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि एक सरकारी स्कूल की महिला अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टेस्ट के पिछले दिन वह स्कूल पहुंची थीं, लेकिन किसी छात्र के संपर्क में नहीं आई हैं।
हालांकि उस दिन चार अध्यापकों के संपर्क में आने पर स्टाफ सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है और स्कूल को सैनिटाइज करवाया गया है। सीएमओ (CMO) ने स्कूल प्रबंधकों से कोरोना बचाव के चलते एहतियात बरतने ही अपील की है। बता दें कि केंद्रीय एसओपी (SOP) के तहत प्रदेश में 22 सितंबर को 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले हैं। पहले दिन शिक्षिका स्कूल आई थीं, लेकिन उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। तबीयत खराब होने के कारण शिक्षिका ने 23 सितंबर को स्कूल जाने के बजाय कोरोना टेस्ट करवाया। इससे अगले दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश के स्कूल खुलने के बाद किसी शिक्षक के संक्रमित होने का यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार महिला शिक्षिका अपने संक्रमति पति के संपर्क में आने के बाद संक्रमति हुई है।
an example image [/img
- Advertisement -