-
Advertisement
हिमाचल: कसौली और सनावर के जंगलों में भड़की भीषण आग, दो लोग झुलसे
कसौली सोलन। हिमाचल के जंगल (Forest) बुरी तरह से दहक रहे हैं। ताजा मामला सोलन जिला के कसौली (Kasauli)से सामने आया है। यहां रविवार को कसौली और सनावर के जंगलों में भयंकर आग (Fire) लग गई। जिससे लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं इस आग को बुझाने में लगे फायर बिग्रेड का कर्मचारी और एक स्थानीय व्यक्ति भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें उपचार के लिए पहले कसौली कैंट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। कसौली के अपर माल रोड के पास सुलगी जंगल की आग ने देखते ही देखते पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। चीड़ की पत्तियों में आग बारूद की चिंगारी की तरह फैल गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में तेंदुए का आतंक, बाड़े में घुसकर 40 बकरियों को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार कसौली के साथ लगते मणौन गांव के जंगल में आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कैंट को दी। सूचना मिलने के बाद कैंट से फायर टैंडर व कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान आग की लपटों के बीच फायर कर्मी जगदीश और मोहिंद्र समेत स्थानीय व्यक्ति झुलस गए (scorched)। बता दें कि आग को बुझाने के लिए छावनी की फायर गाड़ी, सोलन व परवाणू से भी अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे थे। इसके अलावा कसौली स्थित सेना के जवानों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए। वहीं वायुसेना के हेलीकाप्टर के माध्यम से भी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कसौली.परवाणू रोड पर स्थित मनौण गांव के पास से शुरू हुई आग देर शाम तक वीवीआइपी क्षेत्र तक पहुंच गई फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page